जिला संवाददाता अमित कुमार यादव की रिपोर्ट

कालपी जालौन जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित वेद व्यास इंद्र क्रिकेट अकादमी कालपी शुभारंभ के अवसर पर एमएसवी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में शासन के प्रमुख सचिव के. रविंद्र नायक, क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी की मौजूदगी में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने बल्ला घुमाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शासन के प्रमुख सचिव के. रविंद्र नायक ने कहा कि कस्बों एवं ग्रामीण अंचलों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बल्कि उसको निखारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट को खेल की भावना से खेले, इससे युवकों के शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। एमएसवी के ग्राउंड में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने बल्ला घुमाकर खेल का शुभारंभ किया था तथा मैदान में कई चौके तथा छक्के जड़े। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी तथा प्रमुख सचिव प्रशासन प्रशासनिक सुधार एवं लोक कल्याण प्रबंधन के. रविन्द्र नायक मैं खिलाड़ियों का जमकर उत्साह वर्धन किया। पहला मैच वेद व्यास इंद्र क्रिकेट एकेडमी कालपी तथा पुलिस लाइन उरई के बीच अंडर-14 मैच खेल गया। जिसमें कालपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए वही उरई 98 रन बनाकर हार का मुँह देखना पड़ा। वही मैन ऑफ द मैच पूजल कालपी को दिया गया इस मौके पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर श्याम बाबू, उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल, क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी,इंद्रमनि,डॉ.नरेश मैहर, प्रधानाचार्य सुशील द्विवेदी, नरेंद्र कुमार यादव, परवेज कुरैशी, कमल सैनी आदि क्रिकेट प्रेमी मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *