बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट
उरई जालौन जनपद जालौन के उरई स्थित राधा कृष्ण मन्दिर मण्डी परिसर में सोमवार को सर्व महिला लोक कल्याण उत्थान संस्थान के तत्वधान में सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे 7 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर साथ जीने मरने की कसमें खाई कार्यक्रम के संयोजक श्री मति ज्योति रोहित सिंह ने बताया कि ऐसे आयोजन से फिजुली खर्च से मुक्त होकर अपनी बहिन बेटियों का विवाह आसानी से करा सकते हैं एवम ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए ऐसे कार्यक्रम से गरीब व्यक्ति अपनी बहन बेटी का कन्या दान आसानी से कर सकता है । एवम मंच का संचालन इसरार चच्चा जी ने किया एवं कार्यक्रम के दौरान सभी जनाती एवं बरातियों ने खाने की प्रशंसा करते हुए नरेश हलवाई को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान कार्यक्रम के व्यवस्थापक पत्रकार महेंद्र कुशवाहा , राहुल कुशवाहा ठेकेदार कुलदीप कुशवाहा रामहेत शाक्य ,इंद
पत्रकार सचिन गुर्जर
पत्रकार अवनीत गुर्जर