बलराम सोनी के साथ नन्दलाल चौरसिया की रिपोर्ट
जालौन नदीगांव सिकंदरपुर से रावतपुरा बॉर्डर तक नदीगांव सड़क हुई खराब,रोड के हालात बद से बदत्तर रोड पर चलना मुश्किल, वाहन चालकों को हो रही परेशानी, रोड पर पैदल भी चलना हुआ मुश्किल,आये दिन बाईक चालक बड़े बड़े गड्डो में गिर कर हो रहें चोटिल क्षेत्र के लोगों की अपील नदीगांव सड़क का नवीनीकरण और चौड़ी करण जल्द करवाया जाये!जिससे लोगों को नदीगांव से कोंच जाने में परेशानी न हो और जनता सुरक्षित रहें!