सचिन गुर्जर के साथ नन्दलाल चौरसिया की रिपोर्ट
जल यात्रा,शतचंडी महायज्ञ राम कथा और सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बनी रुपरेखा
जालौन नदीगांव नगर पंचायत में शतचंडी महायज्ञ के एक वर्ष पूरे होने पर माँ हर शंकरी माता मंदिर पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई!जिसकी अध्यक्षता समाज सेवी अभिमन्यु सिंह परिहार ने की जिसमें कलश जल यात्रा 9 दिसम्बर, शतचंडी महायज्ञ प्रारम्भ,व 15 दिसम्बर सामूहिक विवाह सम्मेलन,और रामकथा को लेकर नगर के लोगों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई, जिसमें सभी कार्यक्रमो को लेकर रूप रेखा बनी और कई महत्वपूर्ण चर्चायें की गई!इस दौरान नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि रामस्वरूप कुशवाहा, पूर्व नगर अध्यक्ष भानु प्रकाश वर्मा, राजेंद्र स्वर्णकार, प्रबंधक अनुरुद्ध सिंह परिहार, पीडी सोनी,माता प्रसाद जारोलिया, संतोष बजाज, मुन्ना लाल तिवारी, विनोद गुबरेले,हेमंत यादव,( मुन्ना )बच्चा मिश्रा, कंछी बहरे,सोनू, बलराम सोनी अवनीत गुर्जर कुदरा जीतू,परमाल परिहार,शैलेन्द्र परिहार,मंगल परिहार, नन्दलाल चौरसिया,आलोक बजाज, सचिन खरे, देवेंद्र महाराज,रिंकू चौरसिया,सुरेश खरे, आदि नगर के लोग मौजूद रहें!
पत्रकार सोनू कुशवाहा