बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट
जालौन उरई जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने 23 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर भ्रमण के दौरान क्षय रोगियों की खोज करें। विशेष अभियान दिनांक 23 नवम्बर 2023 से 05 दिसम्बर तक चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मिकों द्वारा संभावित क्षय रोग से ग्रसित व्यक्तियों का चिन्हीकरण करके उन्हें नियमानुसार जांच एवं उपचार उपलब्ध कराया जाये साथ ही अनाथालय, वृद्धाश्रम, बाल संरक्षक गृह, नारी निकेतन, मदरसा, नवोदय विद्यालय, कारागार, सब्जी मंडी,फल मंडी,लेबर मार्केट, ईट भट्टे, स्टोन क्रेशर,साप्ताहिक बाजार आदि को भी आच्छादित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रत्येक ए०सी०एफ० टीम 50-60 लक्षित घरों का भ्रमण करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि क्षय रोगियों को अच्छा से अच्छा उपचार करे जिससे वह जल्दी ठीक हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये क्षय रोग में जनपद में 20 प्रतिशत रोगियों की कमी होने पर रजत पदक मिला,जिस पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी, और इसी प्रकार आगे भी उपलब्धि हासिल करते रहें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।