बलराम सोनी भारत समाचार टुडे
रविवार को विद्युत तारो से झुलस कर जले किशोर की देर रात हुई मौत
मौत की खबर सुनते ही सैकड़ों ग्रामीण एवं पुरुषों और महिलाओं ने घेरा विद्युत उपकेंद्र
जालौन कोतवाली प्रभारी कालपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जब तक ग्रामीणों ने उपकेंद्र का गेट तोड़ कर कार्यालय में की तोड़ फोड़ कर दी थीं पुलिस से हुई भारी थक्का मुक्की के वाद मुबावजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना पुलिस ने जाकर मामला शान्त कराया
पूरा मामला जिला जालौन तहसील कालपी क्षेत्र के सरसेला का है
पत्रकार सोनू कुशवाहा