बलराम सोनी के साथ नन्दलाल चौरसिया की रिपोर्ट
जालौन नदीगांव नदीगाव क्षेत्र में मौसम बदला रविवार रात्रि से रिमझिम हो रही बारिश ने बढ़ाई ठंड,किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी,किसानों को इस बरसात से मटर,मसूर,चना व अन्य फसलों को इस बरसात से होगा फायदा जिन्होंने गेहूं की बुबाई कर दी है उनके लिए भी ये बारिश फायदेमंद साबित होगी बारिश के साथ बढ़ी ठंड घरों में ही दुबके रहें लोग जरूरी काम पड़ने पर ही घरों से निकले,बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों ने लिया आग का सहारा!बाजार में सोमवार को भी दिन भर पसरा रहा सन्नाटा नहीं दिखे सूर्य भगवान दिन भर छाया रही आसमान में काले बादल चलते रहे सर्द हवाएं होती रही बारिश
पत्रकार सोनू कुशवाहा