विवेक द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार
बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट
कोंच जालौन के कोच नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर में सभासद ने नगर पालिका पर हैंडपंप लगवाने में लाखों रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम अतुल कुमार से शिकायत की है और कार्यवाही की गुहार लगाई हैं मोहल्ला गांधीनगर के सभासद विनोद सोनी ने समाधान दिवस मे एसडीएम को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मैं नगर पालिका का वार्ड नंबर 11 गांधीनगर का सभासद हूं और नगर में नलों में सीवर युक्त दूषित पानी आता है इसलिए हैंडपंपों की आवश्यकता थी जिसके लिये नगर पालिका द्वारा सीएचडीएस कंपनी लखनऊ को 60 हैंडपंप नगर में लगाने हेतु 80 लाख रुपया का भुगतान किया गया था और 9 माह पूर्ण हो चुके हैं नगर में अभी तक हैंडपंप नहीं लगाये गये जबकि 25/11/2023 को बोर्ड बैठक मे पालिका ईओ से हैड पंपो के बारे मे पूछा तो उन्होंने कोई जबाब नही दिया हैंडपंप न लगने से नगर के लोगों को बड़ी समस्याये हो रही हैं सभासद ने कहा ऐसा प्रतीत होता है की पालिका ने लाखों रुपयों का घोटाला कर दिया हो जिसको लेकर सभासद ने एसडीएम से जांच कर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है