बलराम सोनी समाचार टुडे जालौन
कोच जालौन पुलिस अधीक्षक डा0 ईराज राजा ने कुछ दिन पहले कई निरीक्षक व कई उपनिरीक्षक के तबादले किये निरीक्षक ब्रजेश बहादुर सिंह को कोच कोतवाली का क्राईम इंस्पेक्टर बनाया गया बृजेश बहादुर सिंह ने मीटिंग में कहा में 2013 बैच का अधिकारी हूं इलाहाबाद झांसी महोबा आदि जगह सेवा दे चुका हूं और उन्होंने कहा चोर बदमास दलाल टाईप के आदमी क्षेत्र से भाग जाये अन्यथा जेल जाने के लिए तैयार रहे इस मौके पर कोतवाल नागेंद्र पाठक थाने के सभी दरोगा अंकित खरे सुनाया आदि लोग मौजूद रहे