पत्रकार विवेक द्विवेदी
बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की खास रिपोर्ट
जालौन कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम कैलिया बुजुर्ग में बजरंग दल ने ग्राम पंचायत सचिव पर वी0डी0ओ0 की मिली भगत से गौशाला के पैसों का बंदर बांट करने का आरोप लगाते हुए समाधान दिवस मे एसडीएम अतुल कुमार को सम्बोधित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है आपको बता दें कि कोंच ग्राम कैलिया बुजुर्ग में बजरंग दल प्रखंड संयोजक विजय कुमार राठौर और विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष साकेत शांडिल्य व कार्य कर्ताओ ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम कैलिया बुजुर्ग में गौशाला में 150 गाये हैं जिसमें से 20 गाय भूख के कारण बीते दिनों मर गई थी जिन्हें सचिव और कर्मचारियों द्वारा नदी में प्रवाहित कर दिया गया था जिन्हें कुत्ते नोच कर खा रहे हैं जबकि सचिव द्वारा मृतक गायों को जमीन में नहीं दफनाया गया और गौशाला के लिए चारा पानी के लिए जो पैसा आता है वह सचिव और वी डि यो की मिली भगत के चलते बंदर बाट कर लिया जाता है जिसको लेकर बजरंग दल ने एसडीएम से जांच कर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस मौके पर बजरंग दल कार्य कर्ता आकाश सनातनी, हर्ष राठौर, शिवम राठौर राम अग्रवाल अरुण कुमार विजय राठौर संदीप कश्यप, आदर्श प्रियांशु नवनीत अंशुल सहित सेकड़ो कार्य कर्ता मौजूद रहे।