ग्रामवासियों को जागरूक करतीं हुयीं कन्या प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा  की छात्राएं व शिक्षक

कितनी भी कम हो दूरी हेलमेट लगाना है बहुत जरुरी

बलराम सोनी सोनू कुशवाहा के साथ विनोद कुमार की रिपोर्ट

(उरई जालौन) सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर नुक्कड़ नाटक व जागरूकता रैली निकाली गई। कन्या प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा में स्कूल की छात्राओं नें यातायात माह के समापन के दिन ग्रामवासियों को भी जागरूक किया।  अमखेड़ा में कार्यरत सहायक अध्यापक उपेंद्र सिंह प्रजापति अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं। आज यातायात माह के समापन पर  अध्यापक उपेंद्र सिंह प्रजापति के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य यातायात के नियमों के पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करना व सड़क दुर्घटना से अपना जीवन बचाना है। छात्राओं द्वारा बाईक चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने/शराब पीकर गाड़ी न चलाने व बाईक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने /कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की इसके पश्चात  ग्राम में जागरूकता रैली निकाली गयी व बिना हेलमेट के सड़क पर यातायात करते हुये राहगीरों व ग्रामवासियों को रोककर हेलमेट के महत्व को छात्राओं द्वारा बताया गया व सड़क पर यात्रा करते समय हमेशा हेलमेट पहनने व कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीर सिंह कुशवाह सहायक अध्यापक उपेंद्र सिंह प्रजापति, अबलाख सिंह, अंशु मान द्विवेदी , उमाशंकर राठौर ,पंचायत सहायक श्रीमती खुशबू  व नागेंद्र चौधरी ,  तारबाबू ,सुशील वर्मा, इंद्रजीत व अन्य गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *