जालौन से बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट
कोंच के सीओ राम सिंह को जालौन की मिली जम्मेदार
कोंच जालौन डा0 ईराज राजा पुलिस अधीक्षक जालौन ने जिले के क्षेत्र अधिकारियों का कार्य क्षेत्र मे बदलाव किया मिली जानकारी मे पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाये जाने को लेकर कोंच और जालौन के C.O. के कार्य क्षेत्र मे अदला बदली की है कोंच के पुलिस सी ओ राम सिंह को जालौन सर्किल की कमान दी है और कोंच सर्किल की जिम्मेदारी जालौन सर्किल मे कार्यरत उमेश पांडेय को सौंपी है