कोंच जालौन वीरू पुत्र गुलाब निवासी ग्राम सलैया घटना दिनांक 15 / 11 / 2023 को समय करीब 10:00 बजे रात्रि की है की प्रार्थी गांव के बाहर रतनगढ़ माता मंदिर से मेला देखकर घर जा रहा था तभी गांव के रास्ते में गांव के ही अमर सिंह पुत्र लक्ष्मी रायक्वार गिलैन्टी पुत्र अमर सिंह अक्लू पुत्र नाथू माताप्रसाद पुत्र नाथू ने प्रार्थी को गाली गलोच किया जब प्रार्थी ने गालियाँ देने से मना किया तो उपरोक्त लोगों ने प्रार्थी को बुरी तरह मारा पीटा व जातिसूचक भददी भददी गालिया दी और प्रार्थी को पत्थर फेंककर मारा जिससे प्रार्थी का सिर फूट गया था प्रार्थी के सिर से खून निकला और वहा लहुलुहान हो गया उक्त घटना के संबंन्ध में प्रार्थी ने दिनांक 15 / 11 / 2023 को थाना कैलिया में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की बल्कि उपरोक्त लोग प्रार्थी को धमकी दे रहे हैं की अपना प्रार्थनापत्र वापिस ले लो नहीं तो जान से मार देगे प्रार्थी बहुत भयभीत है घटना के दिन से ही प्रार्थी थाने के चक्कर लगा रहा है लेकिन कैलिया पुलिस मौन बैठी है अभी तक कोई भी कार्यवाही थाना कैलिया पुलिस द्वारा नही की गयी है सीओ साहब से निवेदन है की उपरोक्त लोगो के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही की जाये अब देखना यह है की प्राथी को न्याय मिलता है की यू ही पुलिस के दरवाजे खटखटाता रहेगा रिपोर्ट बलराम सोनी अनुज चतुर्वेदी सोनू कुशवाहा