बलराम सोनी अशीष समेले भारत समाचार टुडे जालौन

अगले बरस जल्दी आने का न्योता देकर नम आंखों से दी बप्पा को विदाई

ढोल नगाड़ों डीजे के साथ निकली बप्पा की भव्य शोभायात्रा डीजे की धुनों पर नाचते दिखे भक्त

थाना अध्यक्ष कैलिया अवनीश पटेल एस. एस.आई जगमोहन सिंह की देख रेख में कूड़ा नहर के जल में किया गया गणपति बप्पा का विसर्जन

कोंच जालौन कोंच जालौन कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदा कलां में 11 दिन से बैठे गणपति बप्पा महोत्सव का शनिवार को 2 गणेश मूर्तियों के विसर्जन के साथ ही समापन हो गया गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन से पूर्व ढोल-नगाड़ों डीजे के साथ उनकी गांव भर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई डीजे की धुनों पर युवा खूब नाचते  नजर आये अगले बरस जल्दी आने का न्योता देकर उन्हें कूड़ा नहर के जल में नम आंखों से विसर्जित कर दिया गया सप्ताह भर से धार्मिक आयोजन चल रहे थे शुक्रवार की रात को दोनो प्रतिमा प्रतिष्ठापना स्थलों पर हवनादि कार्यक्रम संपन्न करा दिए गए थे शनिवार को सुबह से प्रतिमाओं की आरती के बाद उनकी शोभायात्रा शुरू शोभा यात्रा में सभी ग्रामीण व क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे इस मौके पर थाना अध्यक्ष कैलिया अवनीश पटेल वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह दीवान अजीत सिंह सिपाही कमलेश कुमार सिपाही सचिन परमार चालक मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *