कैलिया क्षेत्र के लोगों ने जो स्नेह प्यार दिया उसको कभी भुलाया नही जायेगा मोहित यादव
अच्छे अधिकारी हमेशा याद किये जाते है थाना अध्यक्ष अवनीश पटेल
कोंच जालौन कोंच सर्किल के थाना कैलिया परिसर में आज रविवार को एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस विदाई समारोह में अतिथि सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार यादव थे जब की अध्यक्षता थाने के प्रभारी अवनीश कुमार पटेल ने की इस भव्य विदाई समारोह में बोलते हुये सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार यादव ने कहा कि कैलिया थाने में जब में आया था तो बड़ा बुरा लगता था लेकिन जब यहां के लोगों ने जो स्नेह प्यार और सहयोग दिया उससे लगा कि वास्तव में यहां के लोग काफी अच्छे है और हर समय सम्मान देते है मेरा तबादला इस जनपद जालौन से जिला झांसी के लिये हो गया है मेरे कार्यकाल में अगर किसी को कुछ भला बुरा कह दिया हो तो इसके लिये में क्षमा प्रार्थी हूं में यहां के लोगों का स्नेह प्यार को कभी नहीं भूल पाऊंगा और मुझे थाने के स्टाफ ने भी अच्छा सहयोग किया है थाना प्रभारी अवनीश कुमार पटेल ने कहा कि सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार यादव काफी अच्छे अधिकारी है उन्होंने जनता की काफी सेवा की और सुरक्षा में दिन रात एक कर दिया उनका कार्य काल ठीक रहा वह जहां भी रहे अच्छे से रहे यही मेरी कामना है इस मौके पर एस.एस.आई जगमोहन सिंह दरोगा रूपेंद्र सिंह यादव जगनपुरा चौकी प्रभारी विवेक कुमार मिश्रा पहाडगांव चौकी के प्रभारी धर्मवीर सिंह दरोगा शरण बाबू दीवान श्री राम प्रजापति अजीत सिंह सिपाही कमलेश कुमार सचिन परमार रणविजय सिंह आदित्य तिवारी आशीष कुमार तिवारी प्रदीप कुमार चालक मनोज कुमार प्रधान दीपक व्यास आनन्द शर्मा देवेन्द्र शर्मा पिंटू गुर्जर सामी अशीष समेले अनुज चतुर्वेदी कल्लू शिवहरे आशू शर्मा कल्लू शर्मा बलराम सोनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे बता दे कि थाना कैलिया में कार्यरत रहे तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार यादव का जनपद जालौन में कार्य काल पूर्ण होने पर डीआईजी रेंज झांसी मंडल झांसी द्वारा जनपद जालौन से झांसी किया गया आज सब इंस्पेक्टर रिलीव होकर झांसी चले जाएंगे फिलहाल सब इंस्पेक्टर मोहित यादव एक अच्छे सुलझे हुये और व्यवहारिक अच्छे सब इंस्पेक्टर रहे और उन्होंने पीड़ित लोगों की खूब मदद की और लोगो को न्याय दिलाने में आगे रहे