जालौन से बलराम सोनी की खास रिपोर्ट

कार्यक्रम के आयोजक रहे ड़ा0 एच0एन0 निरंजन

कोंच जालौन कैलिया क्षेत्र के ग्राम देवगांव में विराजे साक्षात विघ्नहर्ता श्री गणेश जी भगवान की पहले आरती हुई सभी ग्रामीण सम्मिलित हुऐ इसके बाद मथुरा से आये कलाकारों ने माखन चोर जिन्हें हम प्यार से कन्हैया कह के बुलाते है श्रीकृष्ण भगवान के अभिन्न प्रकार के नाटक प्रस्तुत किये गये और ग्राम व क्षेत्र से आये सभी भक्तो ने भगवान की लीला को देखा और सुना नृत्य देखकर मंत्र मुग्ध होकर कलाकारों का सम्मान बढ़ाया इस कार्यक्रम के आयोजक डा0 एच0 एन0 निरंजन रहे और हवन व भंडारे का अयोजन किया गया जिसमें ग्रामवासी व दूर दूर से आये सभी भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया गणेश जी मन्दिर को लगभग 7 सालो से सजाया जा रहा है और हमेशा बब्बा की कृपा से हमेशा सजता रहेगा इस मौके पर संदीप द्विवेदी अम्बिका गुप्ता बंटू राठौर नितिन पटेल नितेश पटेल शालू बुंदेला रामलला चौधरी सुशांत कुशवाहा संतोष पटेल राहुल यागिक विक्की ऊमरी रविंद्र मिस्त्री फुलैला मनोज सोनी बलराम सोनी बरोदा बड़े लला प्रजापति अभय पटेल आदि लोग सहयोग में लगे रहे और दूर दूर से आये सभी भक्तो ने प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन सफल बनाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *