बलराम सोनी भारत समाचार टुडे जालौन

मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है अनुज शिवहरे

कोंच जालौन अपने स्वर्गीय दादा जी रामगोपाल शिवहरे की दूसरी पुण्य तिथि पर समाज सेवी अनुज शिवहरे बरोदा कलां ने दरिद्र नारायण सेवा आश्रम समिति कोंच में जाकर भोले नाथ के दर्शन कर भोले बाबा का सभी लोगो ने आशीर्वाद लिया इसके बाद बूढ़े बुजुर्ग असहाय गरीब लोगों को भोजन खिलाया एवं फल वितरण किये जिससे गरीबों के चेहरे खिल उठे संस्था पिछले लगभग 18 वर्षों से प्रतिदिन जरूरतमंदों को भरपेट भोजन एवं असमर्थ लाभार्थियों को टिफिन के माध्यम से घर तक भोजन पहुंचाने का काम कर रही है यह अच्छे कार्य में समाजसेवियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है आज समाजसेवी पुण्य तिथि ज्यादा से ज्यादा यहीं आकर मनाने लगे हैं  इस मौके पर ताहिर कुरेशी अमित यादव पत्रकार बलराम सोनी बरोदा रामानन्द कुशवाहा सराफात खान अमन अहिरवार मुलायम कुशवाहा नगर के कई सम्मानित वरिष्ठ नेतागण और समाजसेवी जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए और पूज्य दादा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की दरिद्र नारायण सेवा समिति के सदस्य प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह केएल यादव बाबूजी केशव बवेले अपनी कम उम्र से सेवा दे रहे राजीव अग्रवाल पंडित देवेंद्र कुमार द्विवेदी गजराज सिंह सिंगर हाजी मोहम्मद अहमद सेठ नासिर खान जैसे व्यक्ति इस समिति के सदस्य हैं प्रतिदिन लगभग 200 से 300 बुजुर्गों को भरपेट भोजन के साथ साथ समय-समय पर उनको राहत सामग्री एवं शारीरिक सामग्री दी जाती है नगर के लिए यह प्रेरणा का स्रोत बन गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *