कोंच जालौन कोंच के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह एसएसआई विमलेश कुमार सिपाही रामू गुर्जर आदि टीम ने अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गस्त के दौरान बीते समय कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 184/ 2025 धारा 303 (2) बीएनएस में वादी जितेंद्र पुत्र मुलायम निवासी मोहल्ला जय प्रकाश नगर ने तहरीर दी थी कि मेरी मोटर साइकिल एच एफ डीलक्स यूपी 92 एस 9586 कलर ब्लैक चोरी हो गई थी जिसमें चांद बाबू पुत्र इकबाल मंसूरी निवासी ग्राम पडरी और कीरत उर्फ बिट्टू पुत्र मुलायम सिंह निवासी ग्राम पड़री के नाम प्रकाश में आने के बाद गिरफ्तार किया है और इस में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है और चांद बाबू के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है पुलिस ने दोनों को न्यायालय में भेज दिया है पुलिस के मुताबिक चांद बाबू पर तीन मुकदमे दर्ज है जब कि कीरत पर दो मुक़दमे दर्ज है