बलराम सोनी भारत समाचार टुडे जालौन
क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह ने कहा जो भी नशा आदि करेगा उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी
कोंच जालौन कैलिया थाना परिसर मे नवरात्रि व दशहरा पर्व को लेकर कोंच सीओ अर्चना सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई इस दौरान सीओ अर्चना सिंह ने आये हुए सभी दुर्गा पण्डालो समितियों के लोगों से अपनी समस्याओं को लेकर विस्तार से बात की और गाँव की साफ सफाई व बिजली पानी आदि को शासन की गाईड लाईन के अनुसार पूर्व की भांति होंगा विसर्जन एस0ओ0 राजीव कुमार वैश्य ने कहा नवरात्रि का पर्व त्यौहार शांति पूर्वक तरीके से मनाए कोई समस्या अगर हों तो पुलिस को सूचना दे सहयोग करे इस अवसर पर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार बैस जगनपुरा चौकी प्रभारी अनिल कुमार दरोगा जीतेंद्र कुमार दरोगा सोनू कुमार दरोगा सुमित पाण्डे दरोगा दिनेश कुमार पहाड़गांव चौकी प्रभारी विनीत कुमार जगनपुरा चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिपाही प्रबल प्रताप सिंह सिपाही सचिन सिपाही कमलेश कुमार प्रधान आनन्द पचौरी सामी पिंटू गुर्जर सामी अवधेश दीक्षित सुरेंद्र सिंह उमेश कुमार पत्रकार रामदुलारे तिवारी पत्रकार हरिओम बुधौलिया पत्रकार अनुज चतुर्वेदी पत्रकार रवि कुमार अनुप कुमार सतीश परिहार रामकुमार कृष्णमुरारी मनीष शर्मा कल्लू शिवहरे आजाद खान सहित कई देवी प्रतिमा से जुड़े भक्त लोग मौजूद रहे
बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट