बलराम सोनी भारत समाचार टुडे जालौन
कोंच जालौन कैलिया रोड पर घमूरी और देवगांव के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश होने के कारण एक सीशोन का पेड़ लगभग 10 दिन बीत जाने बाद भी वन विभाग मौन बैठा है पेड़ जड़ से उखड़ कर रोड पर गिर गया जिससे कई घंटो आवागमन बाधित रहा जव एक युवक ने उस पेड़ को कुछ काट दिया जब उस जगह से वाहन निकलना शुरु हुआ लेकिन पेड़ के साथ साथ सबसे बड़ी बात है की 11000 हजार की लाईन का एक बिजली का पोल भी तार सहित गिर गया कुछ समय पहले घमूरी के पास एक पेड़ और गिर गया था तो उसे वन विभाग ने लगभग 1 महीने में हटवाया था लेकिन यह पेड़ कही न कही मौत को दावत दे रहा है किसी न किसी दिन इस पेड़ से कुछ न कुछ हादसा हो सकता है
बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट