नदीगांव हरिशंकरी माता मंदिर परिसर में हुआ भव्य आयोजन संतों ने जोड़ों को दिया आशीर्वाद
अर्जुन उर्फ अभिमन्यु और अनुरुद्ध के प्रयासों से संभव हो पाया भव्य और दिव्य कार्यक्रम
कोंच,जालौन नदीगांव स्थित हरिशंकरी माता मंदिर परिसर में शुक्रवार को शतचंडी यज्ञ के समापन के साथ ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें 151 जोड़े शादी की डोर में बंधकर एक-दूजे के हो गये इनमें 14 मुस्लिम जोड़ों की शादियां मुस्लिम विवाह पद्धति से निकाह पढ़कर कराईं गईं। शादी के इस विशाल मंच पर कामदगिरि मुख्य द्वार के पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामस्वरूपाचार्य महाराज और रसिक पीठाधीश्वर वृंदावन धाम स्वामी किशोर दास देवजू महाराज की उपस्थिति में आयोजन को दिव्य बना दिया। दोनों संतों के अलावा तमाम जनप्रतिनिधियों ने नव युगलों को आशीर्वाद प्रदान किया एमएलसी रमा आरपी निरंजन की अध्यक्षता और केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा के बेटे मनोज भान वर्मा,जेडीसी बैंक के सभापति ब्रजभूषण सिंह मुन्नू, नगर पंचायत चेयरपर्सन मीना देवी, पूर्व जिपं उपाध्यक्ष बलराम तिवारी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चंदन पाल सहित तमाम गणमान्य लोगों के आतिथ्य में संजोए गए कार्यक्रम में ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 151 जोड़ों के फेरे पड़वाए जबकि 14 जोड़ों ने निकाह कुबूला। बैसे तो मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन हर नगर निकाय और ब्लॉक स्तर पर आयोजित होते ही रहते हैं जिनमें सरकारी मशीनरी मुख्य भूमिका में होती है लेकिन तहसील क्षेत्र के नदीगांव कस्बे में शुक्रवार को जो आयोजन हुआ वह अपने आप में अनूठा रहा। नदीगांव नगर पंचायत और नदीगांव ब्लॉक की 175 बेटियों के हाथ पीले कराने के पीछे ब्लॉक प्रमुख नदीगांव अर्जुन सिंह, उनके प्रतिनिधि और इलाके के जाने-माने समाजसेवी अभिमन्यु सिंह डिंपल तथा ठाकुर कृपाल सिंह दादी महाविद्यालय के प्रबंधक अनुरुद्ध सिंह परिहार ने जिस तरह कड़ा परिश्रम कर इस आयोजन को दिव्य और भव्य बनाया सभी नवविवाहित जोड़ों को सरकार द्वारा अनुमन्य उपहार भेंट किए गए। इस दौरान सचिन गुर्जर जुझारपुरा अवनीत गुर्जर कुदरा बलराम सोनी बरोदा कलां सुशील प्रधान देवगांव डी0 एन0 शिवहरे कल्लू शिवहरे सलैया नगर पालिका अध्यक्ष जालौन प्रतिनिधि पुनीत मित्तल पूर्व क्रय विक्रय अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह मिस्टर धनौरा, परमाल सिंह, पूर्व नगर पंचायत रामपुरा शैलेंद्र सिंह, एसडीएम अतुल कुमार, बीडीओ गौरव कुमार, ईओ नगर पंचायत पवन किशोर मौर्या, सीओ उमेश कुमार पांडे, नायब तहसीलदार राहुल सिंह, बॉबी पनयारा, संदीप खरे, पप्पू धनौरा, इंस्पेक्टर नदीगांव रामप्रकाश सिंह, एसएसआई राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।