बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट

21 कुण्डीय श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्री  मद्भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ

कोंच जालौन कैलिया क्षेत्र के ग्राम पांड़ोरी में आयोजित 21 कुंडीय विष्णु महायज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ,संत प्रवचन और रामलीला का शुभारंभ गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हो गया है कलश यात्रा आसपास के गांवों में भ्रमण कर आयोजन स्थल पर पहुंची जहां आवश्यक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ कार्यक्रम शुरू हो गये कलश यात्रा में डीजे और बैंड बाजों पर बज रहे संगीत पर भक्तगण झूमते हुए बढ़ रहे थे इस दौरान अनंगपाल सिंह गुर्जर, दीपू गुर्जर, शैली गुर्जर विनय गुर्जर, बैभव, सरजीत सिंह गुर्जर नारायण दास सौरभ गुर्जर अयोध्या प्रधान बरोदा सुशील प्रधान देवगांव समाज सेवी किशन सोनी बरोदा रामकेश पटेल बरोदा मानसिंह पटेल बरोदा रामलला चौधरी देवगांव अशर्फी परिहार रामशरण खरे बरोदा हरीनारायण रामगोपाल, बबलू बोहरा, मानसिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *