बलराम सोनी के साथ रामप्रताप शर्मा की रिपोर्ट
कोंच जालौन कोतवाली उरई क्षेत्र के पुलिस लाईन वधोरा निवासी नम्मन पुत्र कल्लू खां ने दिन रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश पांडेय को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मैं शादी समारोह में वेटर व तन्दूर सर्बिस आदि के लिए वेटर का ठेकेदार का कार्य करता हू मैने कल्लन यादव पुत्र मूलचन्द्र यादव निवासी मुहल्ला पटेल नगर कोंच को 26 नबम्बर 2023 से 7 दिसम्बर 2023 तक वेटर प्लेट धोने वाले वारी तन्दूर लगाने वाले व पानी सर्विस देने वाले लड़के व लड़कियां साईं पर भेजे थे जिसके पेमेंट कल्लन यादव पार्टियों से ले चुके हैं और मेरे 43 हजार रुपया नहीं दे रहे हैं और लॉक डाउन के समय का 1 लाख 48 हजार रुपया भी बकाया है घटना दिनांक 10 दिसम्बर 2023 की है जब मै उक्त के घर कुल रकम 1 लाख 91 हजार मांगने गया तो उक्त ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया नम्मन ने सी ओ से कल्लन यादव से शेष रकम 1 लाख 91 हजार रुपये दिलाने की गुहार लगाई व कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है