बलराम सोनी के साथ नन्दलाल चौरसिया की रिपोर्ट
भारत समाचार टुडे
राम नाम लेने से मिलती है मन को शांति -जगत गुरु रामस्वरूपा चार्य
जालौन नदीगांव में माँ हरशंकरी माता पर सहस्त्र चंडी महायज्ञ के एक वर्ष पूर्ण होने पर शतचंडी यज्ञ का शनिवार से प्रारम्भ किया गया निकाली गई भव्य कलश जल यात्रा, सैकड़ो की संख्या में मौजूद रही महिलाएं, पहुंज नदी से जल भरा गया!सुन्दर यज्ञ शाला को सजाया गया और विद्वान् पंडितो द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और नौ कुंडी शतचंडी यज्ञ प्रारम्भ किया गया नगर व क्षेत्र के लोगों में दिखा उत्साह खूब सभी भक्त झूमते नजर आये महिलाओं पुरुषों और बच्चों की भीड़,वही अनंत श्री श्री जगत गुरु रामानन्द आचार्य कामदगिरी पीठधीश्वर स्वामी रामस्वरूपचार्य महाराज कामतानाथ प्रमुख द्वारा श्री चित्रकूट के मुख से लोगों ने सुन्दर राम कथा का रस पान किया इस दौरान चल रही सुन्दर राम कथा में उन्होंने कहा कि राम नाम लेने से मिलती है मन को शांति 15 दिसम्बर को विशाल भंडारा एवं 151 कन्याओं के विवाह सम्मेलन शादियां की जायेगी कार्यक्रमों की तैयारीयों में समाज सेवी अभिमन्यु सिंह परिहार, चैयरमेन प्रतिनिधि रामस्वरूप कुशवाहा,राजेंद्र स्वर्णकार माता प्रसाद जारोलिया,सोनू बलराम जीतू परमाल, सचिन खरे व नगर क्षेत्र के धार्मिक लोग तन मन धन से लगें हुए है