बलराम सोनी के साथ के के श्रीवास्तव की रिपोर्ट

जालौन एट जनपद जालौन के कोटरा थाना अंतर्गत बेतवा नदी समीप श्री जागेश्वर धाम पर श्री जागेश्वर सरकार की असीम अनुकंम्पा व कृपा से विगत प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विवाह पंचमी के पावन पर श्री श्री 1008 श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण का विशाल आयोजन किया जा रहा है बताते चलें यह धार्मिक कार्यक्रम 11 दिसंबर 2023 से प्रारंभ होकर 17 दिसंबर 2023 रविवार को
पूर्ण अहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा यह जानकारी श्री जागेश्वर सरकार स्थल से मिली ज्ञात हो इस धार्मिक कार्यक्रम में कथा व्यास श्री कृष्ण बिहारी शास्त्री टिंकू महाराज है धार्मिक कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमइस प्रकार हैं  रामलीला पाठ  प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से प्रारंभ होगा यह समस्त धार्मिक कार्यक्रम  श्री श्री 1008  जागेश्वर सरकार के सानिध्य में  होता है इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजक श्री जागेश्वर सरकार व निवेदक समस्त भगवतगण धर्म प्रेमी जागेश्वर धाम सलाघाट पहुंचे और कथा का रसपान कर अपने जीवन को सफल बनाये
पत्रकार सोनू कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *