बलराम सोनी के साथ के के श्री वास्तव की रिपोर्ट
उरई जालौन महेवा ब्लॉक के कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरसेला निवासी युवक की हाई टेंशन लाइन की चपेट मे आने से गंभीर रूप से झुलसा इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जानकारी के अनुसार महेवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सरसेला निवासी ऋषभ पुत्र अरविंद उम्र लगभग 12 बर्ष जो खेतो में बड़ी माता मंदिर के पास बकरी चराने के लिए गया था तभी विधुत लाइन की चपेट में आ गया जिससे मासूम गंभीर रूप से झुलस गया रामदास तथा सतीश ने देखा तुरंत पावर हाउस फोन करके लाइन बंद कराई तथा जिससे तुरंत परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गये वही सूचना पाकर तुरंत घटना स्थल पर मय फोर्स के पहुचे कालपी इंस्पेक्टर कामता प्रसाद ने हकीकत देखी और हालचाल पूछा
पत्रकार सोनू कुशवाहा