बलराम सोनी के साथ के के श्री वास्तव रिपोर्ट

ब्लाक में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत होने के बावजूद भी नही बन पाई गौशाला

उरई जालौन माधौगढ़ ब्लाक की तीसरी सबसे बड़ी ग्रामपंचायत गोहन में गौशाला न होने से किसानो के लिए सबसे बड़ी समस्या अन्ना मवेशी बने हुए है यह झुंड खेतो में घुसकर फसल खा रहे और कुचल कर नष्ट कर रहे हैं सड़को पर झुंड बैठकर हादसों की वजह बन रहा है इस वजह से आए दिन कई लोग घायल भी हो चुके है इसके बाबजूद समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है प्रशासन ऐसे में जिम्मेदार मौन है और कुंभकर्णी नींद सोएं हुए है रात  रात भर किसान खेतो की रखवाली में भी नाकाम हो जाते है और मौके का फायदा उठाकर अन्ना मवेशी उनकी फसलों को चट कर जाते है किसान जब यही बात जिम्मेदारो से कहते है तो गांव में जगह का टोटा कह कर अधिकारी कर्मचारी किसानों पर थोप कर बच जाते है लेकिन कब तक किसान खामोश रहकर दर्द को सहन करे। फसलों को बरबाद होते हुए कलेजे पर पत्थर रख कर आंख बंद किए रहे किसानों के लिए यह समस्या कई सालो से बनी हुई है किसानों द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन अधिकारियों द्वारा सिर्फ नाप तौल के नाम पर खाना पूर्ति की जाती है पिछली साल जब किसानों द्वारा गोशाला की समस्या गंभीरता से उठाई गई तो अधिकारियों द्वारा जगह को चिन्हित कर गौशाला निर्माण का आश्वासन दिया लेकिन कुछ दिनों बाद यह भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। माधौगढ़ वीडीओ रमेश चन्द शर्मा का कहना है ग्राम पंचायत में मौके पर जाकर जगह को चिन्हित करेंगे और जल्द ही गौशाला का निर्माण किया जाएगा गांव के किसान राजा भईया कनौजिया कहते है कि यदि जिम्मेदारो द्वारा ठोस कदम उठाया जाए तो इस समस्या से निजात मिल सकती है गांव के निवासी विक्रम सिंह कहते है गांव में स्थाई ,अस्थाई गौशाला न होने से किसान रात भर खेतो की रखवाली करते है फिर भी अन्ना मवेशी आंख पलटते ही फसल को खा जाते है
पत्रकार सोनू कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *