बलराम सोने के साथ के के श्री वास्तव की रिपोर्ट
आटा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन एवं प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष चतुर्वेदी एवं जिलाध्यक्ष राजू पाठक,शिवम ब्यास के द्वारा जनपद की राजनीति में सबसे कम उम्र में अपना उत्कृष्ट स्थान बनाने वाले और हमेशा सामाजिक कार्यक्रमों में चर्चित रहने वाले युवाओं के प्रेरणास्त्रोत,कुशल नेतृत्वकर्ता, सफल अधिवक्ता करूणेंद्र पाण्डेय पिपरायां को परशुराम सेना में जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया।
प्रेस वार्ता में करूणेंद्र पाण्डेय ने कहा कि मुझे जनपद के युवाओं का हमेशा साथ मिलता है और मेरे सभी अपने मुझे बहुत स्नेह करते हैं यही वजह है कि आज मेरी उम्र महज 27 वर्ष है लेकिन इतने छोटे से कद को समाज में सभी बड़े भाइयों और छोटो का इतना प्यार मिलता है जिसको कितने भी विस्तार से बताये पर कम होगा।
श्री पाण्डेय ने कहा कि वैसे भी यह संगठन अराजनैतिक है और मुझे गर्व है कि मुझे परशुराम सेना का सच्चा सिपाही होने का सुअवसर मिला। संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करूंगा।
पत्रकार सोनू कुशवाहा