बलराम सोनी के साथ के के श्री वास्तव की रिपोर्ट
जालौन उरई पुलिस अधीक्षक डॉ0 ईराज राजा जालौन के आदेश के अनुसार थाना क्षेत्र में रोकथाम अपराध जैसे जुआ शराब सट्टा आदि रोकथाम अपराध के क्रम में आज थाना आटा पुलिस द्वारा मुखविर की सटीक सूचना के आधार पर जुआ खेलते हुए 06 अभियुक्तेा को गिरफ्तार किया गया 1भूरे कुशवाहा 2- सुनील 3-अतर सिंह यादव 4- राम बहादुर कुशवाहा 5- धनु उर्फ जितेंद्र कुमार प्रजापति समस्त निवासीगण ग्राम भदरेखी थाना आटा जनपद जालौन 6– वकील निवासी ग्राम आटा थाना आटा जनपद जालौन जिनके कब्जे से जामातलाशी/मालफड़ से कुल 12,500 /- रुपये एवं 52 अदद ताश पत्ते बरामद हुए, जिसके संबन्ध में थाना आटा में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
सोनू कुशवाहा