बलराम सोनी के साथ के के वास्तव की रिपोर्ट
जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईराज राजा की अध्यक्षता में तहसील माधौगढ़ के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बंधित अधिकारियों को समय गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष 98 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 05 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाए। उन्होंने तहसील में आये सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतते है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायतों को मौके पर ही पहुंचकर निस्तारण करें, जिससे गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा सके। शिकायतकर्ता बृजभान निवासी नावर की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित रहने की शिकायत की,जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि त्वरित आलेख अंकन कर दिया जाये और आगामी किस्त किसान सम्मन निधि देकर लाभान्वित किया जाये हरिओम निवासी बंगरा अपने पिताजी का मृत्यु प्रमाण पत्र न बनने पर शिकायत की,जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी नदीगांव को निर्देशित किया कि तत्काल मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता न बरती जाये उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन सामान्य की शिकायतों को पारदर्शी ढंग से निस्तारण करें साथ ही सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से भी उन्हें लाभान्वित करें इस अवसर पर उपजिलाधिकारी माधौगढ़ शशि भूषण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, परियोजना निदेशक शिवकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, तहसीलदार आदि जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
पत्रकार सोनू कुशवाहा