नदीगांव में हर साल की तरह ब्लॉक परिसर गौरय्या माता लाला हर दौल मंदिर पर लगा मेला दूर दूर से यहां लोग जबारे चढ़ाने आते है और पूजा अर्चना करते है यह मेला हर साल दीपावली की भैया दोज पर लगता है!प्राचीन काल से ही लोग यहां लाला हरदौल के दर्शन के लिए आते है हर साल की तरह इस वर्ष भी महिलाओं पुरुष और बच्चों की रही भीड़ लोगों ने की खरीददारी! पुलिस व्यवस्था में एस एस आई राजेश सिंह, एस आई शिलवंत, एस आई गोकुल सिंह, सुमित पाठक, धर्मेंद्र सचान, हरिशचंद्र, राहुल आदि पुलिस फोर्स मौजूद रहा