सुरक्षाकर्मियों से हुए विवाद पर सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास लगातार आलोचना का शिकार हो रहे हैं. ऐसे मे कुमार विश्वास डॉ. पल्लव वाजपेयी से मिलने उनके घर पहुंच गये. कुमार विश्वास ने एक बार फिर डॉ. पल्लव से क्षमा मांगी और उन्हीं के साथ उनके घर पर दिवाली मनाई.
सुरक्षाकर्मियों और एक डॉक्टर के बीच मारपीट की घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कवि कुमार विश्वास विवादों में हैं. कवि की तरफ से इस पूरे विवाद पर सफाई पेश करने के बावजूद मामले की जांच जारी है. सीआरपीएफ ने हाल ही में जांच पूरी होने तक विश्वास की सुरक्षा में तैनात तीन जवानों को ड्यूटी से हटा लिया. इनकी जगह नए जवानों को तैनात किया गया है.
इस बीच, रविवार शाम दीपावली के दिन कुमार विश्वास पीड़ित डॉक्टर पल्लव वाजपेयी से मिलने उनके घर पहुंचे. उन्होंने पल्आको भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट की और उनके परिवार के साथ दीपावली मनाई…