कोंच जालौन कैलिया थाना परिसर मे गणेश चतुर्थी एवं वारावफात को लेकर बैठक हुई कोंच सीओ परमेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई इस दौरान क्षेत्रअधिकारी ने आये हिंदू मुस्लिम समुदाय के समितियों के लोगों से अपनी समस्याओं को लेकर विस्तार से बात चीत की और क्षेत्र के ग्रामों की साफ सफाई व बिजली पानी आदि को शासन की गाईड लाईन के अनुसार पूर्व की भांति होंगा और क्षेत्र अधिकारी ने कहा गणेश जी विसर्जन जब करने जाओ तो एक टयूब जिसमें हवा भरी हो उसे जरूर लेके जाये जिससे कुछ समस्या का सामना न करना पड़े एस0ओ0 अवनीश पटेल ने कहा गणेश चतुर्थी एवं वारावफात का त्यौहार शांति पूर्वक तरीके से मनाये यदि किसी को कोई समस्या हों तो हमारे इस नंबर 9454403595 पर कॉल कर पुलिस को तुरंत सूचना दे इस अवसर पर थाना अध्यक्ष अवनीश पटेल जगनपुरा चौकी प्रभारी विवेक कुमार मिश्रा पहाड़गांव चौकी प्रभारी धर्मवीर सिंह दरोगा दिनेश कुमार दरोगा रूपेंद्र यादव दरोगा मोहित यादव दरोगा शरन बाबू सिपाही प्रबल प्रताप सिपाही सचिन परमार सिपाही कमलेश कुमार ड्राईवर मनोज कुमार सिपाही रणविजय सिपाही आदित्य तिवारी सलैया प्रधान देवगांव प्रधान असुपुरा प्रधान कैलिया प्रधान राजा बाबू किशुनपुरा संदीप द्विवेदी हिम्मत सिंह बरहल पिंटू गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे