आपको बता दे यह पेड़ करीव 10 दिन से डला हुआ है और कई लोग रात में पेड़ से टकरा भी गये है लेकीन गनीमत यह रही की चुटहल ही हुए हैं कोई बडी दुर्घटना नही हुई है
कोंच जालौन कोंच तहसील के ग्राम बोहरा से पाड़ौरी वाली सड़क पर बोहरा गांव के बाहर तेज हवाओं के साथ बारिश होने के कारण एक बड़ा बरगद का पेड़ लगभग 15 दिन बीत जाने के बाद भी वन विभाग मौन पेड़ जड़ से उखड़ कर रोड पर गिर गया जिससे अभी तक रोड पर एक सिंगल वाहन मोटर साइकिल भी नही निकल पा रही है जिससे आने जाने वाले लोगो को 10 किलो मीटर तक का चक्कर खाकर घमूरी होते हुऐ जाना पड़ रहा है जबकि सरकार वन विभाग के अधिकारियों को इतना वेतन दे रही है और वन विभाग के अधिकारी कुंभकरण की नीद में सो रहे है यह पेड़ कही न कही मौत को दावत दे रहा है किसी न किसी दिन इस पेड़ से कुछ न कुछ बड़ा हादसा हो सकता है अब देखना यह है कि इस पेड़ को कितने दिनों में उठाया जाता है की यूंही ही डला रहेगा