अब देखना यह है कि मामला को अधिकारी ले दे के रफा दफा करेंगे या कानूनी कार्यवाही करेंगे ये तो आगे का विषय है
रिपोर्ट बलराम सोनी भारत समाचार टुडे
जालौन के खाद्य विभाग की आखिर कुंभ करणीय नींद टूट ही गई पहले से सूचना देकर पहुंची खाद्य विभाग की टीम को नाम मात्र घी का सैंपल ही मिला कुंतलो के हिसाब से बनाये जा रहा माल मिला गायब इससे साफ जाहिर होता है की अधिकारियो के द्वारा पहले ही सूचना दे दी गई फील गुड फैक्टर है लेकिन जांच के नाम पर इस बार भी खाद्य विभाग लेता है मोटी रकम या होगी कार्यवाही मिलावटी घी पनीर दूध से बीमार आम लोगों की निगाह खाद्य विभाग के अधिकारियों पर डटी हुई है कोंच तहसील क्षेत्र में नकली दुग्ध उत्पादनों का कारोबार बड़े ही जोर शोर से फल फूल रहा है क्योंकि सेम्पिल के नाम पर खानापूर्ति करके सिर्फ धन उगाही का लक्ष्य पूरा किया जाता है लक्ष्य पूरा होते ही सेम्पिल को जांच हेतु प्रयोगशाला भी नहीं भेजा जाता और पूरा मामला आराम से सॉल्व कर दिया जाता है पत्रकार एक समाज का दर्पण है इससे अधिक उसके पास कुछ भी नहीं है दिखाउटी कार्यवाही शुरू होकर सैटिंग गैटिंग पर जाकर समाप्त हो जाती है जिसमें किसी हद तक राज नेता भी जिम्मेदार हैं ऐसा ही एक मामला तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में नकली खोया दूध और घी बनाने का कारोबार चलने की सूचना अधिकारियो को मिलने पर उसके बाद फूड अधिकारी सुनील कुमार और कन्हैया लाल यादव ग्राम मऊ भरतपुर एवं सलैया बुजुर्ग मैं संचालित दूध डेरियों पर पहुंच गए और ग्राम सलैया में बबलू यादव का खोए का एवं मऊ में रमाकांत का घी का सेम्पिल ले लिया और उसे जांच के लिए भेज दिया लेकिन ये कार्यवाही कब तक चलती है या फिर एक दो दिन के अंदर ही मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है