बलराम सोनी भारत समाचार टुडे जालौन
कोंच जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ0 दुर्गेश कुमार के निर्देशन में सीओ अर्चना सिंह के देख रेख में तेज तर्रार कैलिया थाना प्रभारी राजीव कुमार वैश्य ने क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि को लेकर बैठ रही देवी प्रतिमाओ के पंडालों का निरीक्षण किया जिसमें सजा रहे सभी लोगो से अपील की के देवी पंडालों में कोई नशा इत्यादि चीजो का सेवन नहीं करेगा यदि ऐसा करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी यदि कोई गांव का आदमी उपद्रव करता है तो मेरा सी0यू0जी0 नंबर 9454403595 पर तुरन्त कॉल करे में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचूगा और उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करूंगा जैसे नरी असुपुरा कैलिया पचीपुरा आदि गांव का निरीक्षण किया और सख्त आदेश दिये
बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट