सूचना पर पहुची कैलिया पुलिस व फील्ड यूनिट टीम

जिले के पुलिस अधीक्षक डा0 दुर्गेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे खैरी

कोंच(जालौन) कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी में चोरों की बारात घूमी रात भर और चोरो ने गांव के 3 घरों को निशाना बना कर लाखों के जेवर नगदी चोरी कर ले गये एक रात में तीन घरों में हुई चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है कैलिया पुलिस व फील्ड यूनिट की टीम ने लोगों से पूछताछ की व मौके से साक्ष्य जुटाए है कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी में रविवार की रात 1 बजे से चोरी की बारात ने रात भर घूम कर एक साथ तीन घरों को निशाना बना कर लाखों का माल उड़ा कर ले गए। रिटार्ड पोस्ट मास्टर अवतार कृष्ण पचौरी पुत्र जगदीश के घर पर चोरों ने धाबा बोलकर 70 हजार की नगदी व 2 जंजीर, 1 अंगूठी, 2 कंगन सोने के व 2 जोड़ी पायल व 2 चॉदी की चूड़ी चोर चोरी कर ले गये उनके पड़ोसी वीरेंद्र कुशवाहा पुत्र परमानन्द जयपुर में पानी पूड़ी का धंधा करता है उसका गांव में खाली पड़े मकान में घुस कर चोरों ने मंगलसूत्र, चूड़ी व कुछ नगदी पार कर ले गए थे। तथा किसान ठाकुरदास कुशवाहा पुत्र भदई कुशवाहा के मकान के बगल में बाड़े बाउंड्री से छत पर चढ़ गए और जीना के रास्ते से अंदर घुस आये और सूटकेश व बक्शा खोल कर झुमकी, 2 अंगूठी, पायल सहित ठाकुरदास के जैव में पड़े 40 हजार की नगदी पर झाड़ी फेर दी। सुबह जब परिजनों ने घर पर सामान बिखरा देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर कैलिया एसओ राजीव कुमार वैस, पहाड़गांव चौकी इंचार्ज राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गये पुलिस अधीक्षक जालौन डा0 दुर्गेश कुमार सी0 ओ0 अर्चना सिंह  एस0 ओ0 जी0 टीम एवं फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुच कर मौके से साक्ष्य जुटाए। एक साथ तीन घरों में हुई चोरी से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है
रिपोर्ट बलराम सोनी सोनू कुशवाहा भारत समाचार टुडे जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed