कोंच(जालौन) कोंच सर्किल के थाना कैलिया के एस ओ राजीव कुमार वेस के निर्देश पर उनकी पुलिस टीम ने पहलवान पुत्र स्व0 लालाराम उम्र करीब 52 वर्ष और फाईलाल पुत्र स्व0 लालाराम उम्र करीब 45 वर्ष निवासी गण ग्राम पचीपुरा थाना कैलिया को अंतर्गत धारा 170/ 135(3)/126 बी एन एस में गिरफ्तार कर न्यायालय एस0 डी0 एम0 के यहाँ चालान कर दिया है
बलराल सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की खास रिपोर्ट