बलराम सोनी के साथ नन्दलाल चौरसिया की रिपोर्ट
जालौन नदीगांव से महज सात किलोमीटर रावतपुरा धाम में लगा मेला हुई लाखों की भीड़ और 108 श्री रामाचार्य महायज्ञ के समापन पर हुआ विशाल भंडारा जिसमें दूर दूर से दर्शन करने आये श्रधांलुओं ने रामराजा सरकार के दर्शन किये और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया वही नववर्ष होने पर रावतपुरा धाम मंदिर में लगी भीड़ दूर दूर से आये हुए दर्शनथियो ने दर्शन किये और भोले नाथ की विशाल प्रतिमा की फोटो और सेल्फी ली रावतपुरा मंदिर बना तीर्थ स्थान दूर दूर से घूमने आते है लोग