जालौन एट आज थाना कोतवाली एट में उपनिरीक्षक प्रेमचंद चौहान सेवानिवृत्ति होने पर समस्त थाना परिवार एवं गण मान व्यक्तियों ने थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया बताते चलें उपनिरीक्षक प्रेमचंद 41 वर्ष 07 माह 15 दिन का (उत्कृष्ट ) अच्छा सेवा कार्य रहा उप निरीक्षक प्रेमचंद 1982 वैच के पहली जॉइनिंग कानपुर के थाना महाराजपुर में कॉ के पद पर नियुक्त हुए कानपुर से फतेहपुर फतेहपुर से इलाहाबाद इलाहाबाद से हमीरपुर से झांसी से महोबा और महोबा से फिर इलाहाबाद इलाहाबाद से पुनः जालौन आये और जालौन में माधौगढ़ मैं उप निरीक्षक का पदभार ग्रहण किया और माधौगढ़ से कोतवाली एट में करीब 10 माह का सेवा कार्य रहा उप निरीक्षक प्रेमचंद तनगा मऊ थाना जसपुरा जनपद बांदा के मूल निवासी हैं आज एट थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विदाई समारोह संपन्न हुआ ज्ञात हो अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने कर्तव्य निष्ठा मेहनत ब लगन से की गई सेवा उनके द्वारा ड्यूटी कार्यों के चलते सुखद स्वास्थ्य की कामना करते हुए प्रशस्ति चिन्ह भेट किया उप निरीक्षक प्रेमचंद का कोरोना काल मै माधोगढ़ थाना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य रहा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कार्यस्थल को पीछे छोड़ने से कुछ पछतावा और थोड़ी निराशा भी होती है आखिर में साथ रहने के बाद बिछड़ने का कष्ट होता है थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने माला वेत ( छड़ी ) आदि प्रदान कर सम्मानित कर दी भावभीनी विदाई इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता उपनिरीक्षक रुद्र कुमार तिवारी उप निरीक्षक सुरेश चंद्र एवं व उप निरीक्षक प्रमोद यादव उप निरीक्षक रामनिवास एवं उप निरीक्षक पुत्तू लाल उप निरीक्षक कौशलेंद्र हे कॉ शिव विजय हे कॉ बडेलाल हे कॉ बृजेश कुमार कॉ विकास कुमार हे कॉ शैलेंद्र व कॉ धर्मपाल महिला आरक्षी बबली,वंदना,आरती,दीपिका आदि समस्त थाना परिवार मौजूद रहा