नदीगांव नगर पंचायत क्षेत्र में बढ़ने लगी ठंड,बच्चों बुजुर्गो और युवाओं को सताने लगी ठंड लोग लेने लगें आग का सहारा, सुबह, शाम बढ़ने लगी गलन भरी ठंड,लोगों को घर से बाहर निकलने में हो रही परेशानी नगर और क्षेत्र में जगह जगह लोग अलाव जलाकर उसके पास खड़े नजर आये, सड़को पर पसरा रहा सन्नाटा लोग घरों में दुबक गये जरूरी काम से ही निकले बाहर सुबह छाया घना कोहरा,चल रही सर्द हवाएं,सर्दी के कारण दिनचर्या हुए अस्त व्यस्त