बलराम सोनी के साथ जिला संवाददाता अमित कुमार यादव की रिपोर्ट
जिलाधिकारी को सम्बोधित शिकायती पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा
उरई (जालौन)।सदर तहसील उरई के पुराने भवन की तुड़ाई का सरकारी ठेका सिंगमा इंटरप्राइजेज को 14 लाख 80 हजार रुपये का प्रशासन द्वारा दिये के बाद तहसील सदर के नाजिर भानू श्रीवास्तव पर ठेकेदार ने तहसील परिसर से कीमती सामान चोरी कर बेचे जाने का आरोप लगाते हुए आज शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित शिकायती पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को भेंटकर तहसील नाजिर के खिलाफ कानूनी विधिक कार्यवाही की मांग उठाई है सिंगमा इंटरप्राइजेज के ठेकेदार ने जिलाधिकारी को सम्बोधित शिकायती पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को देते हुए बताया तहसील उरई के भवन को तोड़े जाने या उसमें लगे सामान की नीलामी मेरे पक्ष में हुयी है। नीलामी की तिथि से लगातार तहसील उरई के नाजिर भानू श्रीवास्ताव द्वारा भवन में लगे सामानों को रात के समय बाहरी लोगो के द्वारा निकलवाया कर बेचा जा रहा है। मेरे द्वारा मना करने पर वह कहते है कि तहसील मेरी है मैं कुछ भी सामान किसी को अपने स्तर से बेच सकता हूँ। तहसील भवन से लगे हुये कमरो की जाली, गाटर, दरवाजे आदि वस्तुये निकाल कर नाजिर जी बाहरी लोगो को बेच रहे है। यदि उक्त वस्तुये नाजिर द्वारा बेच दी जायेगी तो प्रार्थी को बहुत बड़ी हानि हो सकती है। इसके अतिरिक्त नाजिर द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि यदि तुम पचास हजार रूपये नहीं दोगे तो कोई भी सामान तहसील से बाहर नही निकलेगा और तुम मेरा कुछ भी नही बिगाड़ सकते हो। ठेकेदार ने प्रशासन को शिकायती पत्र देते हुए कहा नाजिर भानू श्रीवास्तव को निर्देशित करे कि वह तहसील से किसी वस्तु को अन्य किसी को विक्रय न करे और तहसील से सामान निकाले जाने में अवरोध पैदा न करें।