बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट
कोंच जालौन थाना एट के अंतर्गत ग्राम हरदोई गुजर में एक युबक ने फांसी लगाकर अपनी जीबन लीला समाप्त कर ली है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हरदोई गुजर से 500 मीटर दूर सड़क किनारे लगे बबूल के पेड़ से साफ़ी का फंदा बनाकर आत्म हत्या कर ली शव को लटकते सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर उसकी पहचान कराने में जुट गयी और थोडी ही देर बाद मृतक की पहंचान शिवराम पुत्र ननुराम वरार उम्र करीब 45 बर्ष निवासी हरदोई गूजर के रूप में हो गयी तब पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी सूचना पाकर घटना स्थल पर परिजन पहुंच गये और शव को देखकर जोर जोर से रोने लगे वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।