बलराम सोनी के साथ सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट
उरई जालौन महाकवि कालीदास उ0 मा0 विद्यालय उरई में शुक्रवार को सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा नें अपने निधि से बरामदे बनाने के लिए अपने निधि से पैसा दिया आज बरामदे का भूमि पूजन किया गया। पाल बघेल विकास महासभा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पाल फ़ौजी प्रधान गिरथान नें कहा सदर विधायक के इस कार्य के लिए पाल समाज की और आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री राम पाल, ब्रजनंदन पाल अकोड़ी, ज़ालिम सिंह पाल शास्त्री हर नारायण पाल, महंत गंगादास महाराज अयोध्या हनुमान गढ़ी, महादेव पाल दाऊ, रूप सिंह पाल, अतर सिंह पाल, सुनील पाल अमखेड़ा, हेमंत पाल, रामदास पाल, शिवम सिंह, केदारनाथ पाल, ब्रजेश पाल, बबलू पाल एड, राधे श्याम पाल, करन सिंह पाल, राजेंद्र सिंह पाल, कृष्ण बिहारी पाल, कुंवर सिंह पाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।