बलराम सोनी के साथ रामप्रताप शर्मा की रिपोर्ट
उरई जालौन गोहन पुलिस ने क्षेत्र में भ्रमण वा वाहन चेकिंग के दौरान सिंगटौली वम्बी के पास एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल,एक अदद देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि हमराही फोर्स के साथ क्षेत्र में भ्रमण के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में बाइक से संदिग्ध युवक आ रहा था तो उसे रुकने को इसारा किया तो उसने बाइक की और रफ्तार बड़ा दी जिसका पीछा कर उसे सिंगटौली की मोड़ पर दबोच लिया जब उससे गाड़ी के कागजात मांगे तो वह दिखा नही सका और जब उससे कड़ाई से पुछताछ की गई तो चोरी की मोटरसाइकिल निकली उसकी खाना तलाशी ली गई तो उसके पास से 315 बोर का एक अदद तमंचा वा जिंदा कारतूस मिले पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया