रिपोर्ट बलराम सोनी भारत समाचार टुडे जालौन
जालौन एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरदोई का मामला
जालौन एट हरदोई गुर्जर में दीक्षा पाल पुत्री रमाकांत उम्र लगभग 19 वर्ष बी0एस0सी0 की छात्रा थी अचानक किन्हीं कारणों के चलते सोमवार के दिन में लगभग 11.30 बजे घर पर टीन के इंगल मैं दुपट्टा लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और अज्ञात कारणों के चलते अपने जीवन लीला समाप्त कर ली पिता कहीं गांव के बाहर निकल गये थे माता जी दूसरे के घर पर गई थी मौका पाकर दीक्षा ने फांसी लगा ली मोहल्ला बालो ने देखा चीखने चिल्लाने पर मोहल्ले पड़ोस के लोग आ गए आनंन फानंन पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है
पत्रकार सोनू कुशवाहा