बलराम सोनी के साथ के के श्री वास्तव की रिपोर्ट

उरई जालौन विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 से सम्बंधित जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ व समस्त उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों के साथ बैठक सम्पन्न हुई उन्होंने कहा कि  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराये जाने का कार्यक्रम जारी किया गया है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2024 को किया जायेगा भावी मतदाताओं के साथ-साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 का पूर्ण लाभ वर्तमान मतदाताओं को प्राप्त हो, इसके लिए आवश्यक है कि वर्तमान मतदाता, मतदाता सूची में ससमय अपना नाम चेक कर लें तथा तदानुसार अग्रिम अपेक्षित कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इस पुनरीक्षण कार्यक्रम का वृहद प्रचार प्रसार कराया जाए जिससे अधिक से अधिक ऐसे मतदाता जिनकी आयु 01 जनवरी 2024 को 18 से 21 वर्ष या उससे अधिक हो गई हो या ऐसे अवशेष मतदाता जो किन्ही कारणों से अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने से छूट गए हो वह अपने नाम फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में दर्ज करा सकते है। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर होने बाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 27.10.2023 को जनपद की समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में अवस्थित समस्त मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों पर सम्पन्न होगा। उन्होने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 27.10.2023 को आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना है। उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों से कहा कि आप सभी का सहयोग अपेक्षित है, आप सभी लोग भी लोगो को प्रेरित कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाए। उन्होंने कहा कि समस्त राजनीतिक दल अपने-अपने समस्त बीएलओ सक्रिय करें उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर जानकारी ले। उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों से कहा कि अगर कही भी बूथों पर बी०एल०ओ० न मिलने पर तुरंत सूचना दे, बूथ पर बी०एल०ओ० नही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने उपस्थित सभी राजनैतिक दलों व अधिकारियों से कहा कि मतदाता कार्य मे जो भी बेहतर कार्य करेगा उसे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार सहित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।
पत्रकार सोनू कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *