कोंच सभी क्षेत्रवासियों को सूचित किया जाता है कि 1 दिसंबर 2023 दिन- शुक्रवार को निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर कैंप लग रहा है समय:- सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक स्थान विमल नेत्र परीक्षण केंद्र पुरानी स्टेट बैंक के पास अमरचंद स्कूल डॉक्टर चंदेरिया के बगल में, कोच आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध है आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को आना-जाना खाना रहना दवा एवं चश्मा मुक्ति प्रदान किया जाएगा आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को लेंस भी बिल्कुल मुफ्त में डाला जाएगा आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को *कंबल* भी बिल्कुल मुफ्त प्रदान किया जाएगा मरीज आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी जरूर साथ लेकर आए भर्ती किए गए मरीजों का ऑपरेशन बस द्वारा नि:शुल्क कानपुर स्थित अस्पताल नारी समर्था साई आई हॉस्पिटल उत्तम पैलेस के सामने बर्रा- 2 कानपुर में किए जाएंगे ऑपरेशन के पश्चात विमल नेत्र परीक्षण केंद्र कोच में सभी मरीजों को छोड़ा जाएगा
अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे
9628015001
,9450427314